
Desk Brief: भारतीय संविधान में मैचमैकिंग (कुंडली मिलान)
हाल ही में आये दो टीवी शो - सूटेबल बॉय और इंडियन मैचमैकिंग ने एक बार फिर से इस बात को साफ किया है जो कई लोगो को पहले से पता भी था की - धर्म, वर्ग और जाति हमेशा से भारत में जीवनसाथी की पसंद को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण विचार रहे हैं । जबकि दोनों शो को व्यापक रूप से देखा गया , अ सूटेबल बॉय कुछ विवाद में घिर गया : मध्यप्रदेश में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के नियत से मंदिर में दो धार्मिक मतों में विश्वास रखने वाले जोड़े के चुम्बन दृश्य को दिखाने को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी।
